उत्तराखंड में 24 घंटे में 814 नए कोरोना केस दर्ज, 10 लोगों की मौत, 41,777 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 41 हजार के पार हो गया है।
पिछले 24 घंटे में राज्य में 814 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि, 1172 लोग स्वस्थ हुए हैं। जिसके बाद कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41,777 हो गया है।
वहीं एक राहत भरी खबर ये है कि राज्य में अब तक कुल ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 29 हजार तक पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना से 501 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को प्रदेश में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है।
किस जिले में है कितने केस?
अल्मोड़ा- 74
बागेश्वर- 05
चमोली- 09
चंपावत- 13
देहरादून- 309
हरिद्वार- 110
नैनीताल- 111
पौड़ी- 24
पिथौरागढ़- 04
रुद्रप्रयाग- 15
टिहरी- 23
उधमसिंह नगर- 95
उत्तरकाशी- 22