BageshwarChampawatDehradunNewsPauri GarhwalPithoragarhUdham Singh Nagar

उत्तराखंड में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार! 24 घंटे में 412 लोग पाए गए पॉजिटिव, 7 मरीजों ने तोड़ा दम

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, राज्य में कोविड 19 के 15 हजार 500 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 412 नये मरीज बढ़े हैं, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 15529 हो गई है, इसमें से 10912 लोगों का इलाज कर लिया गया है। राज्य में अब तक कुल 207 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में राज्य में 7 कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, तीन कोविड-19 मरीजों ने एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ा जबकि तीन अन्य की मौत हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में हुई। एक अन्य की मृत्यु देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में हुई। अब तक प्रदेश में महामारी से मरने वालों की संख्या 207 हो चुकी है।

वहीं जिले की बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में बागेश्वर में 01, चमोली में 03, चम्पावत में 02, देहरादून में 27, हरिद्वार में 131, नैनीताल में 66, पौड़ी गढ़वाल में 10, रूद्रप्रयाग में 01, टिहरी गढ़वाल में 25, उत्तरकाशी में 22 और ऊधम सिंह नगर में 124 नए लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 10,912 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 4,355 है। प्रदेश में कोविड 19 के 55 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *