उत्तराखंड: खाई में दो बोलेरो वाहन गिरने से पसरा मातम, चार लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तराखंड में दो सड़क हादसों से मातम पसर गया है। देहरादून के कालसी चकराता मोटर मार्ग पर और गोपेश्वर में खाई में बोलेरो वाहन गिरने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।
सबसे पहले देहरादून के कालसी चकराता मोटर मार्ग पर चापनू और जजरेड के बीच हुए सड़क हादसे की। यहां पर बोलेरो जीप खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, वहीं एक शख्स गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि बीती रात करीब 11 बजे बोलेरो कोरुवा से विकासनगर आ रहा था। इसी दौरान ये हादसा हो गया। हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यक्ति और मृतकों को खाई से बाहर निकाला। इसके बाद 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को कालिंदी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं, दूसरा हादसा गोपेश्वर में हुआ है। बताया जा रहा है कि निजमूला घाटी में बिरही-सैंजी सड़क पर बोलेरो चालक वाहन लेकर अपने गांव सैंजी से ब्यारा बाजार आ रहा था। इसी दौरान गांव से कुछ दूरी पर भूमियाल मंदिर के पास भूस्खलन क्षेत्र में मिट्टी में वाहन रपटकर सड़क से करीब 100 मीटर नीचे खेत में जा गिरा। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल गोपेश्वर में भर्ती कराया गया। वहीं, ड्राइवर को मामूली चोटें आई है।