उत्तराखंड के थराली में लॉकडाउन की उड़ी धज्जियां
एक तरह जहां पूरे देश में कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन हो रखा है। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड के थराली में कई ठेकेदार लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
यहां मींग गधेरा-बैनोली रोड की कटिंग का काम जोरों से चल रहा है और कटिंग का मलबा डंपिंग जोन में डालने की बजाय ग्वालदम-कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर डाला जा रहा है। इसकी वजह से नेशनल हाईवे भी बाधित हो रहा है। स्थानीय लोगों के मुताबिक ठेकेदार ने सड़क कटिंग के लिए प्रशासन ने इजाजत भी नहीं ली है।
मामले पर अधिकारियों का क्या कहना है?
इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अधिशासी अभियंता प्रमोद गंगाड़ी का कहना है कि उन्होंने कुछ सड़को पर निर्माण कार्य शुरू कराए जाने को लेकर चमोली के डीएम को खत लिखा था। लेकिन अभी तक इसकी इजाजत नहीं मिली है। वहीं उपजिलाधिकारी थराली किशन सिंह नेगी ने भी साफ किया है कि अभी तक किसी भी तरह की अनुमति सड़क निर्माण की इजाजत इन दिनों किसी भी ठेकादार को नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है। लॉकडाउन का गुरुवार को नौवां दिन है। लॉकडाउन के दौरान जरूरी कामों को छोड़कर बाकी सभी कामों पर पाबंदी है। किसी भी तरह से लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी है।
थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट