उत्तराखंड: अल्मोड़ा में मकान में मिली बुजुर्ग की सड़ी हुई लाश, इलाके में फैली सनसनी
उत्तराखंड के अल्मोड़ा के हरी डुंगरी मोहल्ले में एक मकान में बुजुर्ग की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।
बताया जा रहा है कि मकान में बुजुर्ग की लाश सड़क चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। खबरों के मुताबिक, बुजुर्ग का नाम दया शंकर जोशी था। उनकी उम्र 70 साल थी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग कुछ दिन पहले ही मुंबई से अल्मोड़ा लौटे थे। बुजुर्ग का परिवार मुंबई में रहता है। बुजुर्ग अल्मोड़ा में अपने मकान में अकले ही रहते थे।
बताया जा रहा है कि आज पड़ोसियों उनके घर से दुर्गंध आई तो उन्होंने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। जब मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा तो अंदर बिस्तर पर बुजुर्ग की सड़ी हुई लाश पड़ी हुई थी। पुलिस के मुताबिक, शव हफ्ता पुराना लग रहा है। केस दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)