रुद्रप्रयाग: पानी बचाने की दिशा में इस गांव ने किया शानदार काम, मिला नेशनल अवॉर्ड
रुद्रप्रयाग के चिरबिटिया लुठियाग को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत (उत्तर क्षेत्र) का अवार्ड मिला है।
उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के चिरबिटिया लुठियाग गांव जल संरक्षण की दिशा में शानदार काम करने के लिए सम्मानित किया गया है। चिरबिटिया लुठियाग को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत (उत्तर क्षेत्र) का अवार्ड मिला है। दूसरे जल पुरुस्कार के तहत यह अवार्ड दिया गया है। उपराष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने ये अवॉर्ड ऑनलाइन दिया। आपको बता दें कि जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन विभाग की तरफ से आयोजित किया यह दूसरा राष्ट्रीय जल पुरस्कार समारोह था।
गौरतलब है कि रुद्रप्रयाग में ऐसे बहुत से गांव हैं जहां पूरे साल लोगों को पानी की परेशानी से दो-चार होना पड़ता है। बीते कुछ सालों में पहाड़ में पानी की ज्यादा दिक्कतें सामने आने लगी हैं। पानी बचाने को लेकर जिले के अलग-अलग गांवों में जागरुता अभियान भी चलाया जाता है।