उत्तराखंड: पहाड़ी संगीतकार बीके सामंत गीत के जरिये कोरोना को लेकर लोगों को कर रहे जागरुक, लॉकडाउन पर सुनिये उनका नया गाना
कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए देशभर के कलाकार अपने-अपने स्तर पर लोगों को जागरुक कर रहे हैं कि कैसे वो घर पर रह कर कोरोना को मात दे सकते हैं।
इसी कड़ी में उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक बीके सामंत ने अपनी सुरीली आवाज में लोगों को जागरुक करने के लिए एक गीत गाया है। उनका ये गाना सोशल मीडिया पर काफी पापुलर हो रहा है। गाने में वो लोगों को जागरुक करते नजर आ रहे हैं। बीके सामंत लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो लॉकडाउन का सही से पालन करें और अपने घरों में ही रहें। गीत के आखिरी में वो लोगों से लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं। सुनिये उनका नया गीत
बीके सामंत बेहद प्रसिद्ध लोक गायक हैं। वो अपने गीतों के जरिये पहाड़ों की संस्कृति को देश-विदेश में नई पहचान दिला रहे हैं। चम्पावत जिले के लोहाघट नगर पंचायत के सिंगड़ा गांव से नाता रखने वाले बीके सामंत पहाड़ी गीत पसंद करने वालों के बीच काफी पॉपुलर हैं। उनका ‘थल की बजार’ थिरकने पर मजबूर कर देता है तो वहीं इनका गीत ‘तू एजा ओ पहाड़’ सबकी आंखें नम कर देता है।
यूट्यूब पर अपनी अलग पहचान बना चुके बीके सामंत के गीतों पर लाखों-करोंड़ों में व्यूज होते हैं। बीके सामंत फिलहाल मुंबई में रह रहे हैं। पहाड़ों के दुख और पलायन की वजह से सूने हो रहे पहाड़ों के ऊपर बना ये गाना भी लोगों के बीच बहुत काफी पसंद किया जाता है।