उत्तराखंड: SI के बेटे ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, मोबाइल के नशे ने ली जान?
देहरादून के ऋषि विहार में सीआईएसएफ के एसआई के बेटे ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। बताया जा रहा है कि युवक मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने का शौकीन था।
पुलिस ने मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है। थाना अध्यक्ष नत्थीलाल उनियाल ने बताया कि सुसाइड करने वाले युवक का नाम प्रणय कुमार है। युवक के पिता का नाम अजय कुमार है। युवक के पिता उड़ीसा में सीआईएसएफ के एएसआई पद पर तैनात हैं। युवक ने बीसीए की पढ़ाई की थी। लॉकडाउन के बाद से वह घर पर ही रह रहा था।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि मौके से सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर में प्रणय की मां उसके कमरे में देने के लिए गई थी। कमरे में मां ने देखा कि प्रणय चुन्नी के फंदे के सहारे से लटका हुआ था। इसके बाद परिजनों ने युवक फंदे से उतारा और कोरोनेशन अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने पुलिस को बताया कि प्रणय मोबाइल पर पब्जी गेम खेलता था और देर रात को सोता था और अगले दिन देरी से उठता था। हालांकि कि पब्जी खेलने को लेकर परिजनों और प्रणय के बीच कभी कोई विवाद नहीं हुआ था।