उत्तराखंड: एसपी बागेश्वर को मिली नई जिम्मेदारी, राज्यपाल की एडीसी बनीं
उत्तराखंड के बागेश्वर की एसपी रचिता जुयाल को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें राज्यपाल बेबी रानी मार्य का नया एडीसी बनाया गया है।
गृह सचिव नितेश झा की तरफ से जारी शासनादेश में कहा गया है कि फिलहाल एसपी बागेश्वर की जिम्मेदारी संभाल रहीं आईपीएस अधिकारी रचिता जुयाल जल्द राज्यपाल की एडीसी के तौर पर कार्यभार संभालें।
आपको बता दें रचिता जुयाल से पहले सीनियर पुलिस ऑफिसर असीम श्रीवास्तव राज्यपाल के एडीसी के तौर पर तैनात थे। कुछ दिन पहले निजी वजहों से उन्होंने VRS ले लिया है। जिसके बाद अब एसपी बागेश्वर रचिता जुयाल को राज्यपाल की एडीसी के तौर पर तैनाती दी गई है।