औली के 3 दिवसीय दौरे पर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री, बताया- उत्तराखंड के लिए क्या है खास योजना
केंद्रीय युवा और खेल राज्य मंत्री किरण रिजिजू शुक्रवार को उत्तराखंड हिमक्रीड़ा स्थल औली के तीन दिवसीय दौरे पर पहुंचे।
किरण रिजिजू ने भारतीय पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान की गतिविधियों का अवलोकन किया। इस दौरा उन्होंने आइटीबीपी के अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने कहा शीतकालीन खेलों को बढ़ावा देने के लिए एक नीति तैयार की जाएगी। औली में रिजिजू ने कहा कि देश में ‘खेलो इंडिया’ के तहत प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। खासकर विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
खेल राज्य मंत्री ने कहा कि अगले महीने जम्मू-कश्मीर में विंटर स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। किरण रिजिजू ने कहा कि औली समेत हिमालयी राज्यों में किस तरह के विंटर गेम्स आयोजित हो सकते हैं, इस संबंध में वो विचार करेंगे। साथ ही औली में मौजूद सुविधाओं का भी मूल्यांकन करेंगे।
रिजिजू ने कहा कि पहले खेल मंत्रालय के पास विंटर गेम्स का बजट नहीं होता था, लेकिन अब इसके लिए मंत्रालय को बजट उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे खेलों के विकास की संभावनाएं बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि खेल मंत्रालय देशभर में युवाओं को स्पोर्ट्स से जोड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है। इस मौके पर आइटीबीपी के उप महानिरीक्षक गंभीर सिंह चौहान समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
(चमोली से नवीन भंडारी की रिपोर्ट)