Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत के खिलाफ विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में केस दर्ज, जानें अब क्या होगा

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत की मश्किलें बढ़ गई हैं। विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले में उनके खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज कर लिया है।

सीबीआई द्वारा दर्ज मामले के बाद हरीश रावत की मुश्किलं बढ़ सकती हैं। कुछ दिन पहले ही सीबीआई ने इस मामले में प्राथमिक जांच की एक सीलबंद रिपोर्ट हाईकोर्ट में पेश की थी। इसके बाद कोर्ट सीबीआई को हरीश रावत के खिलाफ केस दर्ज करने की इजाजत दी थी। हाईकोर्ट ने फैसला देते हुए ये भी साफ कर दिया कि FIR दर्ज कर CBI मामले की जांच तो कर सकती है, लेकिन अंतरिम आदेश तक हरीश रावत को गिरफ्तार नहीं कर सकती। यह मामला 2016 का है।

ये है पूरा मामला:

  • दिल्ली में 2016 में कांग्रेस के बागी विधायकों ने एक स्टिंग की सीडी जारी की थी।
  • स्टिंग सीडी में हरीश रावत द्वारा बागी विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था।
  • हरीश रावत ने स्ट‍िंग में दिखाए गए बागी विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों से इनकार किया था।
  • हरीश रावत ने कहा था कि बीजेपी सीबीआई जांच के बहाने उन्हें जेल भेजना चाहती है।
  • पूर्व सीएम रावत ने दावा किया था कि कांग्रेस के 9 बागी विधायकों के अलावा बीजेपी के विधायकों को भी खरीदने की कोशिश की जा रही थी।
  • स्टिंग सीडी आने के बाद उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *