IndiaIndia NewsNews

हरियाणा: कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के सहयोगी के भाई को बदमाशों ने मारी गोली

हरियाणा के कैथल में बेखौफ बदमाशों का आतंक देखने को मिला है। बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी है।

खबरों के मुताबाकि, सेक्टर 19 में बदमाशों ने कैथल विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रणदीप सुरजेवाला के निजी सहायक बलविंदर सिंह के भाई नीरज को बदमाशों ने गोली मारी है।

बताया जा रहा है कि हमलावर बाइक पर सवार होकर नीरज के घर पहुंचे थे। नीरज ने जैसे ही दरवाजा खोला बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और मौके से फरार हो गए। नीरज के टांग में गोली लगी है। फायरिंग के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आस पास के लोग जमा हो गए। जैसे ही सुरजेवाला को इस बात की सूचना मिली वो खुद मौके पर पहुंचे और सहयोगी के भाई को लेकर अस्पताल पहुंचे।

सुरजेवाला के अस्पताल में पहुंचने का एक वीडियो भी सामने आया। वीडियो में वो घायल के साथ अस्पताल में दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है जिस युवक को गोली मारी गई है, फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *