उत्तराखंड: कोरोना काल में छोटे व्यापारियों के लिए संजीवनी-बूटी की तरह है प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आप भी ले सकते हैं लोन, ऐसे करें आवेदन
कोरोना महामारी के इस दौर में उद्योग-धंधों पर बुरा असर पड़ा है। बड़े से लेकर छोटे व्यापारी सभी को आर्थिक मोर्चे पर काफी नुकसान उठाना पड़ा है।
कोरोना काल के करीब 5 महीने बाद अब व्यापार थोड़ा पटरी पर जरूर लौटा है, लेकिन व्यापारियों के नुकसान की भरपाई अभी भी नहीं हो पाई है। सबसे ज्यादा दिक्कत उन व्यापारियों को हो रही है, जो ठेली-रेहड़ी लगाकर रोज कमाने-खाने वाले हैं। ऐसे लोगों के धंधे को फिर से शुरू करने के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना चला रही है, जिसके तहत व्यपारियों को बिना ब्याज के लोन दिया जा रहा है। ये योजना छोटे व्यापारियों के लिए संजीवनी बूटी की तरह काम कर रही है।
कोरोना महामारी के दौर में अल्मोड़ा में लोग सरकार की इस योजना फायदा लेने के लिए आगे आ रहे हैं। नगर पालिका मिशन मैनेजर के मुताबिक शहर में कई व्यापारी इस योजना के तहत लोन के लिए आवेदन कर चुके हैं। इस योजना के तहत लोगों को ठेली-रेहड़ी शुरू करने के लिए 10 हजार रुपये का लोन दिया जा रहा है। जसिमें 90 फीसदी फीसदी सब्सिडी दी जाती है। इसमें 70 प्रतिशत केंद्र सरकार और 20 फीसदी प्रदेश सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जा रही है। अल्मोड़ा नगर के 87 फल और ठेली रजिस्टर्ड व्यापारियों में 10 लोगों ने लोन के लिए आवेदन किया है।
हरीश भंडारी की रिपोर्ट