HaridwarNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड के छात्र की न्यूजीलैंड में बेरहमी से हत्या, घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल

उत्तराखंड के एक होनहार छात्र की न्यूजीलैंड में बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम शिवम है। होनहार बेटे की मौत के बाद से ही मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है।

भारतीय दूतावास से शिवम की हत्या का समाचार मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की मदद से शिवम की पार्थिव देह भारत लाई जा रही है। 16 जून को शिवम का शव भारत पहुंचने की उम्मीद है। We all are stories in the end. Just make it a good one…ये शिवम के लिखे आखिरी शब्द हैं। शिवम शर्मा का परिवार हरिद्वार के रुड़की में रहता है। उनके दादा योगेंद्र नाथ शर्मा अरुण जाने-माने साहित्यकार हैं। शिवम के पिता शैलेंद्र शर्मा बैंक में बड़े अधिकारी हैं।

शिवम बचपन से ही होनहार था। 2 जुलाई 1994 को जन्मे शिवम ने स्वामी राम मेडिकल विश्वविद्यालय जौलीग्रांट से बैचलर ऑफ फिजियोथैरेपी की डिग्री ली थी। अपने बैच में शिवम टॉपर रहा था। शिवम को दीक्षांत समारोह में तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया था। 26 साल का शिवम फिजियोथेरेपी में मास्टर्स की डिग्री हासिल करने के लिए न्यूजीलैंड गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *