उत्तराखंड के इस इलाके में संदिग्ध बुखार से 2 बच्चों की मौत, अब 18 तोड़ चुके हैं दम, मचा हड़कंप
उत्तराखंड के रुड़की के भगवानपुर क्षेत्र में संदिग्ध बुखार से लगातार हो रहे बच्चों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है।
भगवानपुर इलाके में दो अलग-अलग गांवों के दो बच्चों की संदिग्ध बुखार से मौत हो गई है। इसके साथ ही अब तक इस इलाके में संदिग्ध बुखार से 18 बच्चों की मौत हो चुकी हैं। सैकड़ों लोग बुखार की चपेट में हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में जारी है। बच्चों को बुखार आने से इलाके के लोग दहशत में हैं। आलम ये है कि लोग अपने बच्चों को बुखार से बचाने के लिए रिश्तेदारों के पास भेज रहे हैं।
खबरों के मुताबिक, मंगलवार को जिन दो बच्चों की मौत हुई है, उनमें एक बच्चा चोली शहाबुद्दीनपुर गांव का रहने वाला था। राशिद नाम के इस बच्चे की उम्र 10 साल थी, जिसे कई दिनों से बुखार आ रहा था। बच्चे की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उसके परिजनों ने उसे देहरादून के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दरौरान उसकी मौत हो गई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के प्रभारी डॉ. विक्रांत सिरोही ने बताया कि चोली शहाबुद्दीनपुर गांव के बच्चे की मौत दिमागी बुखार की वजह से हुई है।
वहीं, दूसरी बच्ची मोहितपुर गांव की रहने वाली थी। 9 साल की आयुषी को भी बुखार आ रहा था। बच्ची को उसके परिजन अस्पताल ले जा रहे थे, इसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी ने बताया कि मोहितपुर की बच्ची के गले में इन्फेक्शन था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है।