NewsTehri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड: स्वच्छता को लेकर टिहरी के डीएम का अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन’

लोगों को सफाई प्रति केंद्र की मोदी सरकार से लेकर प्रदेश की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार जागरुक करने की कोशिश कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार को स्वच्छ भारत अभियान भी चला रही है। इस अभियान का असर भी दिख रहा है।

इसी को आगे बढ़ाते हुए टिहरी गढ़वाल के डीएम मंगेश गिल्डियाल भी शानदार काम कर रहे हैं। नई टिहरी में लोगों को स्वच्छता का महत्व बताने और शहर की गलियों को चमकाने के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल खुद सड़कों पर उतरे। जिलाधिकारी ने घर-घर जाकर लोगों से शहर को साफ रखने में अपना योगदान देने की अपील की। डीएम ने इस दौरान लोगों को सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदानों में डालने के लिए कहा। लोगों को बताने के लिए डीएम मंगेश ने अपने सामने लोगों से सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग डलवाया।

आपको बता दें कि जिला प्रशासन और नगर पालिका की तरफ से शहर में ऑपरेशन क्लीन चलाया जा रहा है। इसके तहत लोगों से सूखा और गीला कूड़ा पालिका की गाड़ी में अलग-अलग डलवाया जा रहा। लोगों को जागरुक करने के लिए डीएम मंगेश घिल्डियाल खुद शहर के सी-ब्लॉक पहुंचे। जहां उन्होंने अपने सामने स्थानीय लोगों से गीला और सूखा कचरा अलग-अलग जगह इकट्ठा कराया। डीएम ने पालिका कर्मचारियों को भी निर्देश दिया कि अगर कोई गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग ना डाले तो उसका चालान किया जाए।

डीएम मंगेश घिल्डियाल ने लोगों से कहा कि सफाई बनाए रखने के लिए पालिका के साथ लोगों को भी अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। कूड़ा निस्तारण की आदत घर से डालें। ऐसा करके हम पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग कर सकते है। लोग सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग कूड़ेदानों में रखेंगे तो नगर पालिका के कर्मचारियों को भी कचरा निस्तारण में मदद मिलेगी। घरों से निकलने वाले जैविक और अजैविक कचरे को अलग डालने से डंपिंग जोन में उसके निस्तारण में आसानी होगी। आपको बता दें कि अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी को बौराड़ी के विभिन्न मोहल्लों में लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *