टिहरी गढ़वाल: ओणेश्वर महादेव मंदिर का मेला शुरू, शिवरात्रि पर भक्तों का उमड़ा सैलाब
शिवरात्रि पर ओणेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। दूर-दराज से लोग मंदिर में महादेव के दर्शन के लिए पहुंचे
टिहरी गढ़वाल में महाशिवरात्रि के मौके पर ओणेश्वर महादेव मंदिर में दो दिनों तक चलने वाले मेले की शुरुआत हो गई है। कोरोना महामारी के बावजूद मेले के पहले दिन बड़ी तादाद में भक्त ओणेश्वर महादेव के दर्शन के लिए मंदिर पहुंचे। भक्तों ने भोलेनाथ के दर्शन कर जलाभिषेक किया। इस दौरान देव डोलियों के दर्शन के लिए भी भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा।
ओणेश्वर महादेव मंदिर के अलावा दूसरे शिवालयों में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर पूजा-अर्चना और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा। देवलसारी महादेव, कोटेश्वर, ओणेश्वर, बागेश्वर, सत्येश्वर, त्रिदेव, सुरीदेवी, बूढ़ाकेदार, बेलेश्वर, नेलेश्वर और थत्यूड़ के प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। उधर, प्रतापनगर के पंडरगांव में भैरव देवता मंदिर में चल रहा तीन दिवसीय हवन यज्ञ आज खत्म हो गया।