टिहरी गढ़वाल: एक्शन में एसएसपी तृप्ति भट्ट, अधिकारियों के दिये सख्त निर्देश
टिहरी जिले की नवनियुक्त एसएसपी तृप्ति भट्ट पद संभालने के बाद से ही एक्शन मोड में हैं। उन्होंने टिहरी के सभी पुलिसकर्मियों को खुद को फिट रखने के निर्देश दे दिए हैं।
साथ ही सभी पुलिसकर्मियों को नियमित रूप से पीटी और योग करने के भी आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी ठीक तरीके से ड्यूटी निभा पाएं इसके लिए उनका फिट रहना बहुत जरूरी है। बता दें कि एसएसपी तृप्ति भट्ट ने नई टिहरी जिले का पदभार संभालने के बाद ही सभी थानाध्यक्षों और दूसरे पुलिसकर्मियों की बैठक ली और उनको जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में पुलिस को जिले में अनुशासन कायम रखने के लिए खुद को फिट रखना पड़ेगा क्योंकि पुलिस ड्यूटी में फिटनेस बहुत मायने रखती है।
उन्होंने बैठक में कहा कि पुलिस का जनता के साथ सामंजस्य स्थापित करना बेहद जरूरी है तभी बेहतर पुलिसिंग हो सकती है इसीलिए अब टिहरी जिले के पुलिसकर्मियों के बीच फिटनेस के ऊपर फोकस किया जाएगा जिससे हर कर्तव्य को पुलिसकर्मी बखूबी निभा सकें। एसएसपी ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने और अपराधों पर नियंत्रण लगाने की कोशिश की जाएगी। उन्होंने जिन इलाकों में सीसीटीवी कैमरे खराब पड़े हैं उन्हें ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिसवालों को ये भी सुनिश्चित करने को कहा कि मानव अधिकार का उल्लंघन ना हो और नियमों का पूरी तरीके से पालन हो।