Newsउत्तराखंड

उत्तराखंड: रामनगर में छोटी बात पर बड़ा बवाल, 3 भाइयों को मारी गोली, 1 की मौत, 2 की हालत गंभीर

उत्तराखंड के रामनगर में पैसों के लेनदेन को लेकर बड़ा बवाल हो गया है। विवाद में एक पक्ष ने तीन भाइयों को गोली मार दी।

गोली लगने के बाद एक भाई जो कार चालक था उसकी मौत हो गई है। वहीं दो भाइयों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है।

मालधनचौड़ नंबर-8 के रहने वाले पेशे से कार चालक संतपाल शनिवार को कार लेकर काशीपुर गए थे और शाम को वो घर वापस लौट रहे थे। पुलिस ने बताया कि संतपाल की कार में काशीपुर से तीन लोग सवार हुए थे। जिनका नाम रिजवान, अंकित और दीपक है। पुलिस के मुताबिक, कार चलाक संतपाल का पैले के लेनदेन को लेकर अंकित से पहले बहस हुई, इसके बाद दोनों पक्ष भिड़ गए। कार चालक संतपाल अपनी घर से कुछ ही दूरी पर थे, जब अंकित से उनका झगड़ा हुआ। कार चालक के दोनों भाइयों को किसी ने इस झगड़े की सूचना दी। कार चलाक संतपाल के भाई जब तक मौके पर पहुंचे तब तक अंकित, संतपाल को गोली मार चुका था। जैसे ही दोनों भाई मौके पर पहुंचे उन्हें भी गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, कार चालक संतपाल का अंकित से पैसों के लेनदेन को लेकर तीन दिन पहले भी विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, सड़क पर बिछी लाशें

इसे भी पढ़ें: देवभूमि का रिश्वतखोर अधिकारी गिरफ्तार, आप भी न दें रिश्वत, घूसखोरों को ऐसे सिखाएं सबक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *