देशभर में लॉकडाउन खत्म होने के बाद से कोरोना वायरस के मामले और तेजी से सामने आ रहे हैं और हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे में देशभर में 13 हजार 586 नए केस सामने आए हैं।

इसके साथ ही कोरोना पीड़ितों का का कुल आंकड़ा 3 लाख 80 हजार के पार चला गया है। वहीं किलर वायरस से 24 घंटे में 336 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही मरने वालों का कुल आंकडा 12 हजार 573 हो गया है। इस बीच राहत की खबर ये है कि कोरोना से जंग जीतने वाले लोगों का कुल आंकड़ा 2 लाख 4 हजार 711 हो गया है। अभी देश में 1 लाख 63 हजार 248 एक्टिव केस हैं।

उत्तराखंड में कोरोना बहुत तेजी से पैर पसार रहा है। शुक्रवार को प्रदेश में कुल 25 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2127 हो गई है। राहत की बात पहाड़ों के लिए भी ये है कि यहां भी पूरे देश की तरह रिकवरी रेट काफी अच्छा है। सूबे में अब तक कुल 1423 मरीज ठीक हो चुके हैं। एक्टिव केस कुल मरीजों की तुलना में काफी कम है। इससे पहले उत्तराखंड में गुरुवार को 80 कोरोना संक्रमित मिले थे।

टेस्टिंग मशीन खरीदने को मंजूरी

कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में प्रदेश के सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक और बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने राजधानी देहरादून के साथ ही हल्द्वानी और श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में टेस्टिंग बढ़ाने के लिए 11 करोड़ 25 लाख रुपये की लागत से तीन टेस्टिंग मशीन खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। आपको बता दें कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में टेस्टिंग ही सबसे ज्यादा कारगर हथियार है। टेस्टिंग ज्यादा होगी तो ये बड़ी तादाद में पता लगाया जा सकेगा कि कौन कोरोना पॉजिटिव है और कौन नहीं। ताकि बीमार लोगों को क्वारंटीन कर उनके इलाज वक्त पर किया जा सके और वो कोरोना कैरियर ना बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *