NewsPauri Garhwalउत्तराखंड

उत्तराखंड के इस शहर में कोरोना का अटैक, तीन दिनों के लिए बंद हुए बाज़ार

एक तरफ देश में कोरोना हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। वहीं उत्तराखंड में किलर वायरस तेजी से पैर पसार रहा है। पिछले कुछ दिनों में हालात तेजी से खराब हो हुए हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों में कोरोना वायरस का प्रकोप अब काफी तेजी से बढ़ रहा है।

पौड़ी गढ़वाल के श्रीनगर में भी कोरोना अटैक हुआ है। इसी को देखते हुए शहर के व्यापारियों ने बेहतरीन कदम उठाया है। व्यापारियों ने तीन दिनों तक बाजार बंद रखने का ऐलान किया है। कारोबारियों का कहना है कि आर्थिक नुकसान को तो सहा जा सकता है, लेकिन कोरोना की वजह से समाज को जो नुकसान हो रहा है, उसकी क्षतिपूर्ति कर पाना मुश्किल है। इस संबंध में व्यापारियों ने एसडीएम को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने कहा कि इलाके में कोरोना संक्रमण के बढ़ते केस चिंता की बात है। संक्रमण रोकथाम सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, हमें भी अपनी तरफ से पूरी एहतियात बरतनी होगी।

हालांकि इस दौरान स्वास्थ्य सुविधाओं समेत दूसरी जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी। व्यापार मंडल के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी ने बताया है कि मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। आपको बता दें कि पिछले दो दिन में श्रीनगर गढ़वाल में कोरोना संक्रमण के दो केस मिल चुके हैं। यहां एक व्यापारी में कोरोना वाययरस की पुष्टि हुई है। इसके अलावा एक महिला पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। लगातार कोरोना के मामले सामने आने के बाद लोग काफी डरे हुए हैं। व्यापारियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

वहीं पूरे पौड़ी जिले की बात करें तो जिले में कोरोना के अब तक 440 केस मिल चुके हैं। किलर वायर की वजह से शहर में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 17277 पर पहुंच चुका है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अब तक 228 लोगों की जान गई। राज्य सरकार कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *