उत्तराखंड: पौड़ी में अवैध शराब की 15 पेटी बरामद, कार सीज
पौड़ी में पुलिस ने मंगलवार को अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 15 पेटी अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
साथ ही पुलिस ने उस कार को भी सीज किया है, जिससे शराब ले जाई जा रही थी। दरअसल पुलिस ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे पौड़ी रोड पर चेकिंग लगा रखी थी। इस दौरान वहां से गुजरी अवैध शराब ले जा रही कार के ड्राइवर ने पुलिस से बचने के लिए बैरियर को तोड़ दिया और फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस ने सतपुली पुलिस को एक कार के बैरियर तोड़ कर भागने की सूचना दी।
जिसके बाद सतपुली पुलिस ने तुरंत आगे के रास्ते पर एक बैरियर लगा दिया। कार चालक ने इस बैरियर को भी तोड़ कर भागने की कोशिश की, लेकिन इस बार उसे कामयाबी नहीं मिली और कार बैरियर में ही फंस गई। जिसके बाद पुलिस ने कार सवार दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अवैध शराब भी जब्त कर ली। बताया जा रहा है कि शराब हरियाणा निर्मित है। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इंद्रजीत की रिपोर्ट