उत्तराखंड में देहरादून के चंद्रोटी पुल के पास टोंस नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में दो छातों की डूबकर मौत हो गई है। मृतक छात्रों में से एक गोंडा का है और दूसरा छात्र सहसपुर का है।

ये दोनों छात्र अपने साथी छात्रों के साथ मूर्ति विर्सजन के लिए गुच्चूपानी गए थे। मूर्ति विसर्जन के बाद छात्र पिकनिक मानने के लिए गुच्चूपानी से ऊपर चढ़ते हुए चंद्रोटी पुल के पास पहुंचे। इस दौरान अंशुमान, सचिन पुंडीर और एक अन्य छात्र नहाने के लिए टोंस नदी में उतर गए। पानी में जाते ही ये छात्र फोटो खिंचवाने में व्यस्त हो गए। सेल्फी के चक्कर में दो छात्र गहरे में आगे बढ़ते गए। इस दौरान एक छात्र डूबने लगा। जब दूसरा उसे बचाने गया तो वो भी डूब गया। दोनों छात्रों को डूबता देख बाकी के छात्र शोर मचाने लगे। जब तक दोनों छात्रों को कोई बचाने पहुंचता तब तक ये डूब चुके थे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम एसडीआएफ के साथ मौके पर पहुंची और दोनों छात्रों की तलाश शुरू की। कुछ देर बाद दोनों छात्र मिल गए। पलिस दोनों छात्रों को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद दो छात्रों के परिजन अस्पताल पहुंचे। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मरने वाले दोनों छात्र हास्टल में रहकर एनडीए की तैयारी कर रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *