NewsUdham Singh Nagarउत्तराखंड

उधम सिंह नगर: 100 गज प्लॉट की कर रहे थे मांग, दहेज के दानवों के खिलाफ केस दर्ज

उधम सिंह नगर के काशीपुर तीन तलाक और दहेज के दानवों एक्शन हुआ है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पूरा मामला हजरत नगर अल्लीखां गांव का है। यहां अमरीन परवीन ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 22 अप्रैल 2015 को हजरत नगर निवासी हफीज के साथ हुई थी। शादी के बाद उसको एक बेटा भी हुआ। जिसकी उम्र फिलहाल तीन साल है और अभी वो पांच महीने की गर्भवती है। पीड़ित का आरोप है कि उसके पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब शादी में काफी दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले इससे संतुष्ट नहीं थे। ससुराल वाले कम दहेज देने को लेकर ताना मारा करते थे। वो इसके लिए उसको अक्सर प्रताड़ित भी करते थे।

पीड़ित ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक ससुराल वाले दहेज में 100 गज का प्लाट की मांग कर रहे थे, जिसके लिए उसके घरवालों ने मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने तीन नवंबर की रात को उसने साथ मारपीट की और उसने जिंदा जलाने की भी कोशिश की। जो वो इसमें कामयाब नहीं हुए तो उसकी सास, ननद और जेठ ने मिलकर पति से उसको तीन तलाक दिलवा दिया।

लड़की की शिकायत पर पुलिस ने उसके ससुराल वालों के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 498 (ए) और तीन तलाक समेत अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *