NewsUttarkashiउत्तराखंड

उत्तरकाशी: गंगोत्री हाईवे पर लैंडस्लाइड रोकने के लिए प्लान तैयार

उत्तराखंड में पहाड़ी इलाके ज्यादा होने की वजह से अक्सर उन्हें काट कर रोड बनाई जाती है। जिसकी वजह से लैंडस्लाइड में लोगों की जान जाने का खतरा बढ़ जाता है।

गंगोत्री हाईवे पर बड़ेथी चुंगी के पर लैंडस्लाइड रोकने के लिए एवलॉन्च कंट्रोल गैलरी के आधार पर रोड प्रोटेक्शन गैलरी का निर्माण किया जा रहा है। इसका कुठ काम पूरा भी हो चुका है। अधिकारियों का दावा है कि एक सास काम पूरा हो जाएगा। दरअसल, गंगोत्री हाईवे पर चुंगी बड़ेथी के पास संकरा और भूस्खलन क्षेत्र होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी होती है। सड़क चौड़ीकरण और एवलॉन्च प्रोटेक्शन गैलरी बनने से लोगों को उम्मीद है कि इस रास्ते पर सफर थोड़ बेहतर होगा।

अधिकारियों के मुतबिक इस डिजाइन को फ्रांस की एक कंपनी से बनवाया गया है। इस गैलरी के निर्माण के दौरान ऐसे स्लोप का निर्माण किया जाएगा, जिससे कि भूस्खलन होने पर सड़क पर मलबा ना गिरे। गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि वहां पर लैंडस्लाइड की वजह से बार-बार दिक्कत आ रही थी, उसके लिए इंजीनियरों ने जो डिजाइन तैयार किया है उसका कार्य शुरू हो गया है. निर्देश दिए गए हैं कि कार्य की गुणवत्ता में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *