DehradunNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: इस विभाग में आने वाली है नौकरियां

कोरोना महामारी के बीच उत्तराखंड के लोगों के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश मेंं तहसीलदार के पद के लिए भर्ती होने वाली है। कुछ भर्तियां सीधे होंगी और कुछ पद प्रमोशन के जरिये भरें जाएंगे।

उत्तराखंड में तहसीदारों के खाली पड़े पदों को भरने की तैयारी चल रही है। तहसीलदारों के खाली पड़े करीब 158 पदों में से 79 पदों पर सीधी भर्ती होगी, जबकि 79 पद प्रमोशन के जरिये भरे जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीधी भर्ती के 45 पदों पर नियुक्तियां हो चुकी हैं और 33 का प्रस्ताव गया हुआ है।

सबसे बड़ी दिक्कत प्रमोशन के पद को लेकर है, जिसके लेकर राजस्व सचिव ने डीपीसी का आदेश भी जारी कर दिया है। डीपीसी में भी अगर सभी पद नहीं भर पाते हैं तो दूसरे ऑप्शन भी अपनाए जा सकते हैं। इसके साथ ही तहसीलदारों की कमी को पूरा करने के लिए शासन ने तदर्थ व्यवस्था में बदलाव का फैसला भी किया है। इस व्यवस्था में जिले के डीएम, मंडल आयुक्त और राजस्व परिषद को तय वक्त के लिए तहसीलदारों की तैनाती का अधिकार दिया गया था। राजस्व विभाग के मुताबिक इससे संबंधित अधिसूचना को लेकर संशय जताया गया। अब इस व्यवस्था में नई संशोधित अधिसूचना जारी करने की तैयारी है।

https://atomic-temporary-148813421.wpcomstaging.com/state/uttarakhand/uttarakhand-four-family-members-buried-in-house-after-murder-in-udham-singh-nagar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *