उत्तराखंड: इस बार चारधाम यात्रा के लिए लेनी होगी विशेष अनुमति, इस तरह बनवाएं पास
उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सिंह रावत सरकार ने चारधाम यात्रा को शुरू करने का फैसला लिया है, लेकिन इस बार आपको यात्रा के लिए विशेष इजाजत लेनी होगी।
चारों धामों के दर्शन के लिए आपको ई-पास बनवाना होगा। इसके लिए देवस्थानम बोर्ड की वेबसाइट https://badrinath-kedarnath.gov.in पर पंजीकरण कर ई-पास बनवा सकते हैं। पास बनवाने के बाद ही आपको दर्शन की इजाजत मिलेगी। प्रदेश में एक जुलाई से चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी।
वेबसाइट पर पास बनवाते वक्त आपको खुद ही सत्यापन के लिए यात्रा शुरू करने की तारीख, निवास स्थान, फोटो आईडी अपलोड करना होगा। बिना इसकी जानाकीर दिए आपका पास नहीं बन पाएगा। यात्रा के दौरान ई-पास के साथ अपलोड किए गए फोटो आईडी साथ में रखनी होगी। यात्रियों की सहूलियत के लिए देवास्थानम बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। हेल्प डेस्क के नंबर 7060728843, 9758133933 पर संपर्क कर आप मदद ले सकते हैं।
आपको बता दें कि इस बार ये सारी कवायद कोरोना महामारी की वजह से की जा रही है। इसी महीने 12 जून से अब तक 82 श्रद्धालु केदारनाथ पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर से ही बाबा के दर्शन किए। कोरोना संक्रमण की वजह से इस साल चारधाम यात्रा का संचालन हर साल की तरह नहीं हो रहा है।