बढ़ती महंगाई को लेकर उत्तराखंड यूथ कांग्रेस का प्रदर्शन, पूर्व सीएम हरीश रावत ने सरकार पर साधा निशाना
बढ़ती महंगाई को को लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर निशाना साधा है।
उन्होंने एक बयान जारी कर कहा, “अगर कभी खाने के पदार्थों में एक-दो चीज के दाम बढ़ते थे तो हेडलाइन बन जाती थी। महंगाई डायन ने मार डाला और आज तो महंगाई केवल डायन ही नहीं भूत-प्रेत, राक्षस के रूप में हर घर को तबाह कर रहे हैं। गैस के दाम आसमान पर, पेट्रोल और डीजल की कीमतें 100 रुपये प्रति लीटर के पार, खाने के तेल के दाम ढाई गुना बढ़ गए हैं।
दालों के दाम आसमान पर, कोई चीज ऐसी नहीं है जो आम व्यक्ति के उपभोग की हो, जिसके दाम आसमान न चड़ रहे हों और निरंतर बढ़ रहे हैं। मैं कांग्रेस और युवा कांग्रेस को बहुत बधाई देता हूं, उन्होंने आज महंगाई के खिलाफ एक विशाल प्रदर्शन/विधानसभा मार्च आयोजित हो रहा है। मैं भावनात्मक रूप से इस मार्च के साथ अपने को संबद्ध करता हूं।”