ChamoliNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: हत्या के बाद युवक के शव को टुकड़े-टुकड़े कर मिट्टी में दबाने वाला चौथा आरोपी गिरफ्तार

उत्तराखंड के चमोली जिले के नारायणबगड़ विकासखंड के गंडीक गांव में दिल दहला देने वाले हत्याकांड में पुलिस ने चौथे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपी को कर्णप्रयाग से गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। नारायणबगड़ के गंडीक गांव में मिट्टी के नीचे दबे एक युवक का शव टुकों में मिला था। युवकी बेरमी से हत्या कर दी गई थी। शव की पहचान गैरसैंण विकासखंड के कलविष्ट सेरा (सरिंगगांव) निवासी रंजीत बिष्ट, पुत्र श्याम सिंह बिष्ट के रूप में हुई थी।

6 मार्च से लापता रंजीत की गुमशुदगी रिपोर्ट उनके ससुर ने थराली थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस को दी गई तहरीर में उनके ससुर ने बताया था कि उनका दामाद जो कि नलगांव नारायणबगड़ में उखीमठ रुद्रप्रयाग निवासी ठेकेदार कैलाश थपलियाल के साथ ड्राइविंग का काम करता था, उसका 6 मार्च की रात को 10 बजे अपनी पत्नी प्रियंका को फोन आया कि वह होली के दौरान घर आएगा, लेकिन अगले ही दिन 7 मार्च से रंजीत का फोन लगातार स्विच ऑफ आने लगा।

न ही रंजीत होली में घर पहुंचा और ना ही उसका फोन मिला। इतने दिन से रंजीत का कोई पता नही लगने की वजह से गुमशुदा रंजीत के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस खोजबीन कर ही रही थी कि नलगांव से सटे गंडीक गांव में शुक्रवार दोपहर पुलिस ने युवक के साथ काम करने वाले अन्य लोगों से पूछताछ की तो पूछताछ में युवक के साथियों ने लापता रंजीत की हत्या कर मिट्टी के नीचे दबाने की बात कबूली। घटनास्थल राजस्व क्षेत्र में होने के चलते राजस्व टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई। इसके बाद मौके से 3 तीन संदिग्ध लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

चौथा अभियुक्त सन्नी उर्फ मनेन्द्र पुत्र बलवीर सिंह उम्र 27 वर्ष, निवासी ग्राम सांगला जिला होशियारपुर पंजाब  फरार चल रहा था। नायब तहसीलदार सुरेन्द्र सिंह देव ने बताया कि सनी को कर्णप्रयाग से गिरफ्तार किया गया है।

(थराली से मोहन गिरी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *