Newsउत्तराखंड

उत्तरकाशी में बादल फटने से 17 लोगों की मौत के बाद चारों तरफ तबाही का मंजर, बर्बादी के बाद ऐसा दिख रहा ये इलाका

उत्तराखंड के उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से भारी तबाही के बाद राज्य सरकार की आपदा टीमें बड़े स्तर पर राहत और बचाव के काम में जुटी हुई हैं।

बादल फटने के बाद मोरी तहसील से जो तस्वीरें सामने आईं वो दिल दहला देने वाली हैं। आसमान से बरसी आफत में दर्जों मकान तबाह हो गई हैं। इलाके की सड़के बर्बाद हो गई हैं। इस बीच बड़े स्तर पर राहत और बचाव का काम जारी है।

मोरी तहसील में बादल फटने से तबाही के बाद इलाके में जारी राहत और बचाव कार्य की सरकार सीधे निगरानी कर रही है। वित्त सचिव अमित नेगी, महानिरीक्षक (आईजी) संजय गुंज्याल, और उत्तरकाशी के डीएम आशीष चौहान ने क्षेत्र में बादल फटने के बाद अरकोट में स्थिति का जायजा लिया।

घायलों को आराकोट अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है। इसके साथ ही दून अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड को अलर्ट पर रखा गया है। ताकि घायलों को अचानक अस्पताल में ले जाने पर कोई परेशानी न हो।

बादल फटने के बाद इलाके में चारों तरफ मलबा ही मलबा नजर आ रहा है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मलबे में अभी भी कुछ लोग दबे हुए हैं। ऐसे में जिन इलाकों में मलबा है वहां पर रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है।

इलाके में कुछ जगहों तक पहुंने में राहत और बचाव टीम को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि सड़के तबाह हो गई हैं। ऐसे में राहत और बचाव के काम में हेलीकॉप्टर की भी मदद ली जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *