उत्तराखंड: क्वारंटाइन नियमों का उल्लंघन करने वालों की खैर नहीं! सीएम ने बताया क्या कार्रवाई करेंगे
लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग जारी है। राज्य में अभी तक 10 मामले सामने आए हैं।
कोरोना वायरस के 10 मामलों में से 8 सक्रिय हैं। वहीं, इलाज के बाद दो लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। राहत की बात ये है कि प्रदेश में कोरोना वायरस अभी भी पहले स्टेज में हैं। सरकार लगातार इस जानलेवा बीमारी की रोकथाम में जुटी हुई है। एक तरफ जहां सरकार लॉकडाउन के बीच आम जनता को राहत पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ वो सभी जरूरी कमद उठा रही है, जिससे कोरोना पर नकेल कसी जा सके।
सरकार युद्ध स्तर पर काम में जुटी हुई, लेकिन अभी भी कुछ ऐसे लोग हैं जो इस आपातकाली स्थिति में भी सरकार और समाज का साथ नहीं दे रहे हैं। सड़कों पर आकर मुश्किलें खड़ी कर रही हैं। सरकार उन लोगों को क्वारंटाइन कर रही है, जिन पर इस बात का संदेह है कि वह कहीं कोरना वायरस मरीजों के संपर्क में न आए हों, लेकिन ऐसे लोग क्वारंटाइन के नियम तोड़ रहे हैं।
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्वारंटाइन के नियम तोड़ने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा, “जो लोग क्वारंटाइन में हैं वो प्रशासन के साथ सहयोग नहीं कर रहे हैं, साथ ही संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। मैं ऐसे लोगों से ये कह देना चाहता हूं कि आप भख्शे नहीं जाएंगे, आपके ऊपर चार गुना जुर्माना लगेगा। साथ ही केस भी दर्ज किया जाएगा।”