NewsRudraprayagउत्तराखंड

रुद्रप्रयाग: एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी!

एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए एक खुशखबरी है। रुद्रप्रयाग के चिरबटिया में मार्च के पहले या दूसरे हफ्ते में तीन दिवसीय नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जायेगा।

जिसमें मैराथन, बर्ड वॉचिंग, योग, मेडिटेशन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। दरअसल प्रशासन जिले के पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से चिरबटिया को बर्ड वॉचिंग और एडवेंचर हब के रूप में विकसित कर रहा है। साथ ही यहां पर्यटकों को माउंटेनिंग, बाइकिंग और हाइकिंग भी कराई जाएगी। जिससे पर्यटन और एडवेंचर को बढ़ावा मिलेगा। प्रशासन का कहना है कि ये जगह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होने पर स्थनीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा।

आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने 2018 में चिरबटिया को उत्तराखंड के 13 डेस्टिनेशन में चुना और शासन इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए साठ लाख रुपये जारी किए गए थे। क्षेत्र में साल 2019 में बर्ड फेस्टिवल का आयोजन किया जा चुका है। जिसमें प्रदेश के अलग-अलग जिलों से बर्ड वॉचर्स ने शिरकत की थी। साल 2020 में भी इस जगह पर फेस्टिवल का आयोजन किया जाना था, मगर कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रम नहीं हो पाया। अब मार्च में वन विभाग की ओर से चिरबटिया में नेचर फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *