AlmoraNewsउत्तराखंड

उत्तराखंड: कोरोना के कहर के बीच लापरवाही की तस्वीर देखिए, बाजारों में लोग ऐसे कोरोना को दे रहे दावत!

उत्तराखंड में कोरोना वायरस ने रफ्तार पकड़ते हुए 16 हजार का आंकड़ा पार कर लिया है। जबकि इस महामारी से मरने वालों की संख्या भी 200 के पार हो गई है।

देवभूमि में कोरोना के इस डरावने आंकड़ों के बाद भी लोग निडर हैं और बेफिक्र होकर नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा अल्मोड़ा बाजार की तस्वीरें देखकर आप भी आराम से लगा सकते हैं। जहां सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है। बड़ी संख्या में बेफिक्र होकर लोग बाजार में घूम रहे हैं।

हैरानी की बात तो ये है की कई लोग तो ऐसे भी हैं जिन्हें ना प्रशासन का डर है ना ही पुलिस का। और आराम से बिना मास्क के भी दिख रहे हैं। गौरतलब है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने गाइडलाइन जारी कर सभी जगहों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया है। लेकिन बाजार में आ रहे चुनिंदा लोग ही मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। अधिकांश लोग मास्क को मुंह पर लगाकर गले में टांग रहे हैं।

आपको बता दें, उत्तराखंड में कोरोना ने 6 और मरीजों की जान ले ली है। वहीं, कोरोना के 485 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 16,014 हो गयी है। बुलेटिन के अनुसार अब तक प्रदेश में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 213 हो चुकी है।

(अल्मोड़ा से हरीश भंडारी की रिपोर्ट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *