AlmoraNewsउत्तराखंड

सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, बीजेपी-कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला

सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए 151 बूथों पर 129 मतदान केंद्रों में आज सुबह 7.00 बजे से मतदान शुरू हो गया। 9.00 बजे तक लोगों की मतदान करने के लिए लंबी कतारें लग गई।

सल्ट उपचुनाव भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों के लिए नाक का सवाल बना हुआ है। रकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद हो रहे सल्ट विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही दलों का काफी कुछ दांव पर लगा है। यहां आज क्षेत्र के 95 हजार से ज्यादा मतदाता सात प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। 

सुबह आठ बजे से ही केंद्रों पर मतदान जारी है। शारीरिक दूरी को ध्यान में रखकर मतदान किया जा रहा है। बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लाइन लगी हुई है। जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदोरिया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

भाजपा की ओर से महेश जीना, कांग्रेस की ओर से गंगा पंचोली, सर्वजन स्वराज पार्टी से शिव रावत, उक्रांद समर्थित पान सिंह, पीपीई डेमोक्रेटिव से नंद किशोर, उपपा से जगदीश चंद्र और निर्दलीय सुरेंद्र सिंह अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। यहां पर मुख्यतरू टक्कर भाजपा और कांग्रेस में ही है।

बता दें कि सल्ट उपचुनाव के लिए पुलिस प्रशासन जगह-जगह तैनात है। पुलिस प्रशासन बोडरों पर बाहर से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा है। अगर किसी में कोई अनावश्यक सामान मिलता है तो उस पर कार्यवाही भी की जाएगी।

वहीं इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल मनराल ने बताया कि मोहन और मरचूला क्षेत्र में जहां से सल्ट के अंदर प्रवेश होता है उन क्षेत्रों में वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

जिसमें कोई आवश्यक सामान ना जा रहा हो या कोई किसी वोटरों को जबरदस्ती ना ले जा रहा हो। सीओ ने बताया कि अभी तक की स्थिति चुनाव में सामान्य तरीके से चुनाव चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *