NewsPithoragarhउत्तराखंड

सावधान! पिथौरागढ़ में इस भीड़ से बढ़ा कोरोना फैलने का खतरा! इससे कैसे निपटेगा स्वास्थ्य विभाग?

पिथौरागढ़ में नेपाली पेंशनर्स के आने से कोरोना का खतरा और बढ़ गया है। इनके लिए अतंरराष्ट्रीय झूलापुल 5 दिन के लिए खोले गए हैं।

भारतीय सेना और अर्द्धसैनिक बलों में अपनी सेवाएं दे चुके हजारों की संख्या में नेपाली पेंशनर्स झूलाघाट, धारचूला और जौलजीबी के झूलापुलों से भारत आ रहे हैं, जिसके चलते बॉर्डर इलाकों में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। बॉर्डर पर स्थित एसबीआई की शाखा के बाहर नेपाली पेंशनर्स की भीड़ उमड़ी है। बैंकों के बाहर सामाजिक दूरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग नेपाल से आ रहे लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग जरूर कर रहा है, लेकिन कोरोना जांच के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग ने झूलाघाट पुल पर 12 लोगों के कोरोना सैंपल लिए हैं, जिनमें नेपाली पेंशनर्स शामिल नहीं हैं। बताया जा रहा है कि सिर्फ उन्हीं लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जो दो से तीन दिन तक भारतीय में रहेंगे।

नेपाली पेंशनर्स के लिए अंतरराष्ट्रीय पुल खुलने के बाद झूलाघाट में 1577, जौलजीबी में 327 और धारचूला में 93 नेपाली नागरिक भारत आए है, जिन्हें थर्मल स्क्रीनिंग के बाद भारत में प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है, लेकिन कोरोना की जांच नहीं होने से संक्रमण की संभावना बढ़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *