चंद्रशेखर के इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे मोदी? आजाद के इस ऐलान से उड़ी बीजेपी की नींद
दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीम आर्मी की ओर से हुंकार रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत कई नेता शामिल हुए।
शुक्रवार, 15 मार्च को आयोजित भीम आर्मी की इस रैली में शरद यादव समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान मंच से भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। चंद्रशेकर ने ऐलान किया कि चाहे कुछ भी हो जाए इस बार वो नरेंद्र मोदी को दिल्ली की सत्ता पर काबिज नहीं होने देंगे।
चंद्रशेखर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम भीमा कोरेगांव को दोहरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मरना भी पड़े तब भी मोदी को फिर से पीएम नहीं बनने देंगे। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमारे साथ इंसाफ नहीं कर रही है।
Bhim Army's C. Azad:Vote dene se pehle Rohith ki shahadat yaad rakhna,Atyachari,atyachari hota hai,vo kabhi tumhara hiteshi nahi ho sakta…Isliye maine kaha Bhima-Koregaon dohra denge,abhi uski zarurat nahi ai hai,jis din desh ke samvidhan pe aanch ai,Bhima-Koregaon dohra denge pic.twitter.com/X92UgUX5Rx
— ANI (@ANI) March 15, 2019
चंद्रशेखर के आत्मविश्वास और उनकी बातों से लग रहा था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रखा। वो अपने भाषण में खुले शब्दों में ये कह रहे थे कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में मोदी को रोकने के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद पीएम मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव मैदान में उतरेंगे।
मंच से चंद्रशेखर ने कहा कि अगर में बनारस से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ू तो आप समर्थन करेंगे। भीड़ से आवाज आई हां। चंद्रशेखर के इस ऐलान को हलके में लेना बीजेपी के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि चंद्रशेखर की युवाओं में जबरदस्त पकड़ है।