Newsराजनीति

चंद्रशेखर के इस चक्रव्यूह में फंस जाएंगे मोदी? आजाद के इस ऐलान से उड़ी बीजेपी की नींद

दिल्ली के जंतर-मंतर पर भीम आर्मी की ओर से हुंकार रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद समेत कई नेता शामिल हुए।

शुक्रवार, 15 मार्च को आयोजित भीम आर्मी की इस रैली में शरद यादव समेत कई नेता शामिल हुए। इस दौरान मंच से भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला। चंद्रशेकर ने ऐलान किया कि चाहे कुछ भी हो जाए इस बार वो नरेंद्र मोदी को दिल्ली की सत्ता पर काबिज नहीं होने देंगे।

चंद्रशेखर ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हम भीमा कोरेगांव को दोहरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी को मरना भी पड़े तब भी मोदी को फिर से पीएम नहीं बनने देंगे। आरक्षण के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हमारे साथ इंसाफ नहीं कर रही है।

चंद्रशेखर के आत्मविश्वास और उनकी बातों से लग रहा था कि उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार कर रखा। वो अपने भाषण में खुले शब्दों में ये कह रहे थे कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में मोदी को रोकने के लिए चक्रव्यूह तैयार कर लिया है। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि अगर जरूरत पड़ी तो वो खुद पीएम मोदी के खिलाफ बनारस से चुनाव मैदान में उतरेंगे।

मंच से चंद्रशेखर ने कहा कि अगर में बनारस से मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ू तो आप समर्थन करेंगे। भीड़ से आवाज आई हां। चंद्रशेखर के इस ऐलान को हलके में लेना बीजेपी के लिए भारी पड़ सकता है, क्योंकि चंद्रशेखर की युवाओं में जबरदस्त पकड़ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *