India NewsNewsराजनीति

लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में 62 फीसदी वोटिंग, प. बंगाल में कई जगह हिंसक झड़प

लोकसभा चुनाव के दूसरे फेज की वोटिंग खत्म हो गई है। 11 राज्यों और केंद्र शासित राज्य पुड्डुचेरी की 95 सीटों पर करीब 62 फीसदी मतदान हुआ। वोटिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर हिंसक घटनाएं भी हुईं।

प्रदेश के चोपड़ा में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान पोलिंग बूथ पर कई EVM भी टूट गई। इसके अलावार रायगंज में टीएमसी और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इसके बाद सुरक्षा बलों ने उपद्रवियों पर लाठीचार्ज किया। हिंसक झड़पों के बावजूद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा करीब 75.27 पर्सेंट वोटिंग हुई। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में गुरुवार को तीन सीटों पर मतदान हुआ। वहीं ओडिशा के गंजाम में वोट देने के लिए लाइन में लगे 95 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई।

दूसरे फेज में कुल 97 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन तमिलनाडु की वेल्लोर सीट पर धन बांटे जाने के शक की वजह से चुनाव रद्द कर दिया गया। इसके अलावा त्रिपुरा-पूर्व लोकसभा सीट पर कानून-व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से अब वहां अब 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। दूसरे चरण में 15.79 करोड़ मतदाताओं ने वोट डाले। दूसरे चरण में 1629 उम्मीदवार चुनाव में उतरे थे। वोटिंग के लिए 1.81 लाख पोलिंग बूथ बनाए गए थे। 5 प्रदेशों की 68 सीटें ऐसी थीं, जहां एनडीए-यूपीए में सीधा मुकाबला है।

दूसरे चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, असम की 5, जम्मू-कश्मीर की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5 लोकसभा सीटों और 35 विधानसभा सीटों पर, तमिलनाडु की 38 सीटों पर और पुदुच्चेरी की 1 सीट पर मतदान हुआ। दूसरे फेज में 95 में से 55 सीट ऐसी हैं, जिन पर बीजेपी कभी चुनाव नहीं जीत पाई है। इस चरण में जिन 95 सीटों पर गरुवार को मतदान हुआ, उन पर 2014 में एनडीए ने 32, यूपीए ने 16 और अन्य ने 49 सीटों पर कब्जा जमाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *