कमलनाथ के मंच पर सियासत हारी, जीत गए राजनीति के ‘सिकंदर’
मध्य प्रदेश के भोपाल में कमलनाथ के शपथग्रहण समारोह में सियासी मंच पर दो ऐसी तस्वीरें देखने को मिलीं जिसने सभी का दिल जीत लिया।
सियासत को साधने के लिए नेता साम-दाम-दंड-भेद अपनाते हैं। हर उस रास्ते पर चलते जिससे राजनीति के शिखर को छूआ जा सके। इन रास्तों पर चलते वक्त वो अपने प्रतिद्वंदी पर हर उस बाण को छोड़ते हैं, जिससे उनका प्रतिद्वंदी घायल हो जाए और उन्हें सत्ता के शिखर पर शंखनाद का मौका मिले सके। ऐसे में कोई नेता अपने धुर विरोधी को गले लगाए। उसका सेवा सत्कार करे ये दशकों में ही कभी देखने को मिलता है।
भोपाल के जम्बूरी मैदान में कमलनाथ ने मध्य प्रदेश की कमान संभाली। उनके शपथ से पहले सियासत हार गई और राजनीति के सिकंदर जीत गए। मंच पर दो ऐसी तस्वीरें देखने को मिलीं, जिसने एक पल के लिए सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दिया। पहली तस्वीर ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ की थी। जिसमें तीनों नेताओं हाथों में हाथ डालकर सभी का अभिवादन स्वीकार किया और जनता को यह संदेश दिया कि हमारी पार्टियां भले ही अलग हों, राहें और सोचने के तरीके अलग हों, लेकिन मकसद राज्य के भले के बारे में सोचना ही है। इस तस्वीर के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के दो दिग्गजों के साथ यह साफ संदेश दिया कि आप राज्य की जनता के लिए काम कीजिए मेरा पूरा समर्थन है। तीनों दिग्गजों की ये तस्वीर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गई।
इस चीज पर कम लोगों ने ही ध्यान दिया कि जिस तस्वीर का पूरा देश गवाह बना उसके पीछे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सोच थी। अदरअल शपथ लेने के लिए जैसे ही कमलनाथ मंच पर पहुंचे उन्होंने शपथ लेने से पहले मंच पर मौजूद सभी नेताओं से एक-एक करके मुलाकात शुरू की। जिस रास्ते पर वो आगे बढ़ रहे थे उनकी बाईं ओर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठे थे। कमलनाथ ने शिवराज की तरफ ध्यान नहीं दिया और दूसरे नेताओं से मिलते हुए आगे बढ़ गए। कमलनाथ राहुल गांधी के पास पहुंचे उनसे हाथ मिलाया। इस बीच राहुल गांधी ने कमलनाथ के कान में कुछ कहा। इसके बाद कमलनाथ एक बार फिर पीछ मुड़े और सीधे शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचे और उनसे हाथ मिलाया। शिवराज अपनी सीट से उठे और कमलनाथ को गले लगा लिया। इस मौके पर ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे। फिर क्या था तीनों नेताओं ने हाथ मिलाया और हाथ उठाकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।
दूसरी तस्वीर ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी बुआ वसुंधरा राजे की थी। मंच पर ज्योतिरादित्य सिंधिया नेताओं से मुलाकात कर रहे थे। इसी बीच उनका सामना अपनी बुआ और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से हुआ। मंच पर सभी के सामने बुआ और भतीजे का लाड देखने को मिला। वसुंधरा ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को गले लगाया और मंच पर ही उन्हें सभी के सामने लाड किया। इस तस्वीर को जिसने देखा वो एक पल के लिए भावुक हो गया।