मेनका गांधी ने मुसलमानों पर बयान और पीलीभीत की जगह सुल्तानपुर से चुनाव लड़ने का राज़ बता दिया
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी ने मुसलमानों से वोट मांगने संबंधी टिप्पणी पर एक बार फिर अपनी राय स्पष्ट की है।
सुल्तानपुर में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी बात को गलत ढंग से पेश किया गया। मेरे मन में कोई दुर्भावना नहीं है। जब मैं काम करती हूं सबके लिए, लेकिन अंत में जाकर चुनाव के दिन जब लोग कहते हैं कि हम आपको वोट नहीं देंगे। क्योंकि हम कमल के फूल को वोट नहीं देते हैं तो मुझे बहुत दुख होता है।
बता दें कि विवादास्पद टिप्पणी वाला एक वीडियो आया था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि जो वोट नहीं देगा, उसका काम नहीं करूंगी। उन्होंने कहा मैं जहां भी गई मैंने हर जाति और कौम को एक समझा। मेनका ने जोर देकर कहा कि पीलीभीत में मेरे पांच चेयरमैन अखलियत के हैं।
वहीं जब उनसे पूछा गया कि इस बार आपके पीलीभीत की जगह सुल्तानपुर और आपके बेटे वरुण गांधी सुल्तानपुर की जगह पीलीभीत से चुनाव लड़ने के क्या कारण हैं। इसपर मेनका ने कहा कि ये हमारा फैसला नहीं है ये पार्टी का फैसला है।