लोकसभा स्पीकर चुने गए ओम बिड़ला, नए अध्यक्ष के राजनीतिक सफर के बारे में पढ़िये
राजस्थान के कोटा से सांसद ओम बिड़ला 17वीं लोकसभा के स्पीकर चुने गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा।
जिसका राजनाथ सिंह, अमित शाह ने समर्थन किया। इसके बाद विपक्षी दलों ने भी ओम बिड़ला का समर्थन किया। ओम बिड़ला स्पीकर बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी खुद उन्हें स्पीकर की कुर्सी तक ले गए। मंगलवार को ओम बिड़ला ने नामांक किया था। उनके खिलाफ किस ने भी नामांकन नहीं किया था। ऐसे में उनका निर्विरोध स्पीकर चुना जाना तय था।
कौन हैं ओम बिड़ला?
ओम बिड़ला राजस्थान के कोटा से सांसद हैं। 2014 में वो पहली बार सांसद चुने गए थे। ये दूसरी बार है जब वो सांसद बने हैं। इसके अलावा ओम बिड़ला 3 बार कोटा से विधायक भी रह चुके हैं। इससे पहले ओम बिड़ला राजस्थान सरकार में संसदीय सचिव रहे हैं। बिड़ला को संघ की भी पसंद माना जाता है। मोदी और शाह से भी उनके सीधे संबंध हैं। ओम बिरला के पास कॉमर्स में पीजी की डिग्री है।