राजस्थान: उपचुनाव भी हार गई बीजेपी, रामगढ़ सीट पर कांग्रेस की सफिया जुबैर 12 हजार वोटों से जीतीं
राजस्थान विधानसभा चुनाव हारने के बाद रामगढ़ में हुए उपचुनाव में भी बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। कांग्रेस की सफिया जुबैर ने रामगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 12,228 वोटों से जीत हासिल की है।
कांग्रेस की सफिया जुबैर को 83311 वोट मिले। वहीं बीजेपी उम्मीदवार को यहां 71083 वोट मिले। रामगढ़ विधानसा सीट पर जीत के साथ ही राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 100 विधायक हो गए हैं। 2013 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है।
प्रदेश की कुल 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर पिछले साल 7 दिसंबर को चुनाव हुए थे। रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीएसपी प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह के निधन के बाद चुनाव को स्थगित किया गया था। इसी हफ्ते सोमवार को रामगढ़ विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव हुआ था। चुनाव में 2.35 लाख मतदाताओं में से 79.04 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।
शानदार जीत दर्ज करने के बाद सफिया जुबैर ने मीडिया से बात की। उन्होंने जीत का श्रेय पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत की वजह हमने जीत हासिल की है।
रामगढ़ विधानसभा सीट पर पार्टी के उम्मीदवार की जीत के बाद सीएम अशोक गहलोत ने जनता को धन्यवाद कहा है। उन्होंने कहा, “जनता ने अच्छा मेंडेट देकर सही फैसला लिया है। मैं जनता को उनके प्यार के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा। लोकसभा चुनाव से पहले यह जीत पार्टी को प्रोत्साहित करेगा।”