India NewsNewsराजनीति

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा हुईं ‘समाजवादी’, इस दिग्गज मंत्री के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव

शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मंगलवार को एसपी में शामिल हो गईं। डिंपल यादव की मौजूदगी में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली।

पूनम सिन्हा नवाबों के शहर लखनऊ से केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ गठबंधन की उम्मीदवार होंगी। पूनम 18 अप्रैल को नामांकन करेंगी। इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि पूनम सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। आपको बता दें कि 6 अप्रैल को कांग्रेस का हाथ थामा था। वो पटना साहिब से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। शत्रुघ्न सिन्हा लंबे वक्त से बीजेपी से नाराज चल रहे थे।

समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस से लखनऊ से अपना उम्मीदवार नहीं उतारने की अपील की है। लेकिन मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक प्रमोद कृष्णम को अपना उम्मीदवार बना सकती है। आपको बता दें कि लखनऊ में 6 मई को वोट डाले जाएंगे।

लखनऊ को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इस सीट से 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी ने लोकसभा का चुनाव जीता था। जबकि 2009 में बीजेपी के ही लाल जी टंडन और 2014 में राजनाथ सिंह ने इस सीट से भारी मतों से बाजी मारी थी। 2014 में राजनाथ सिंह ने कांग्रेस की रीता बहुगुणा जोशी को 2 लाख 72 हजार 749 वोटों से हराया था। राजनाथ सिंह को 5,61,106 वोट मिले थे। रीता बहुगणा जोशी फिलहाल बीजेपी में हैं और वो उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *