IndiaIndia NewsNewsराजनीति

स्मृति ईरानी की डिग्री के बाद अब राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर उठे सवाल

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की डिग्री विवाद के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गंधी शैक्षणिक योग्यता को आधार बनाकर उन पर निशाना साधा है। स्वामी ने एक ट्वीट कर कहा, ”बुद्धु के कैम्ब्रिज सर्टिफिकेट के मुताबिक उसका नाम रौल विंसी है। उन्होंने एम.फिल की पढ़ाई तो की है लेकिन वो नेशनल इकोनॉमिक प्लानिंग एंड पॉलिसी में फेल हो गए थे।” सबूत के तौर पर बीजेपी सांसद स्वामी ने यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक दस्तावेज भी ट्वीट किया।

ये पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने गांधी परिवार के किसी शख्स के शिक्षा को लेकर सवाल उठाया हो। साल साल 2000 में उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की डिग्री को लेकर तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी। यहीं नहीं स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट से गलत जानकारी देने के आधार पर उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म करने की गुहार लगाई थी।

आपको बता दें कि दो दिन पहले स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन किया। हलफनामें में उन्होंने बताया कि 1994 में दिल्ली यूनिवर्स‍िटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से तीन साल के डिग्री कोर्स में अपना बैचलर ऑफ कॉमर्स (पार्ट- I) पूरा नहीं किया है। जबकि कथित तौर पर 2014 में हलफनामें में उन्होंने कहा था कि 1994 में यूनिवर्स‍िटी से ग्रेजुएशन किया था।

इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के चुनावी हलफनामे से बड़ा खुलासा, क्या उन्होंने चुनाव आयोग से झूठ बोला?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *