स्मृति ईरानी की डिग्री के बाद अब राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर उठे सवाल
केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी की लोकसभा प्रत्याशी स्मृति ईरानी की डिग्री विवाद के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शैक्षणिक योग्यता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गंधी शैक्षणिक योग्यता को आधार बनाकर उन पर निशाना साधा है। स्वामी ने एक ट्वीट कर कहा, ”बुद्धु के कैम्ब्रिज सर्टिफिकेट के मुताबिक उसका नाम रौल विंसी है। उन्होंने एम.फिल की पढ़ाई तो की है लेकिन वो नेशनल इकोनॉमिक प्लानिंग एंड पॉलिसी में फेल हो गए थे।” सबूत के तौर पर बीजेपी सांसद स्वामी ने यूनिवर्सिटी द्वारा जारी एक दस्तावेज भी ट्वीट किया।
Buddhu’s Cambridge Certificate says his name is Raul Vinci and he read MPhil and failed in National Economic Planning & Policy pic.twitter.com/22kBHSRbcR
— Subramanian Swamy (@Swamy39) April 12, 2019
ये पहली बार नहीं है जब सुब्रमण्यम स्वामी ने गांधी परिवार के किसी शख्स के शिक्षा को लेकर सवाल उठाया हो। साल साल 2000 में उन्होंने यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी की डिग्री को लेकर तत्कालीन लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत की थी। यहीं नहीं स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट से गलत जानकारी देने के आधार पर उनकी लोकसभा सदस्यता खत्म करने की गुहार लगाई थी।
आपको बता दें कि दो दिन पहले स्मृति ईरानी ने अमेठी से नामांकन किया। हलफनामें में उन्होंने बताया कि 1994 में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग से तीन साल के डिग्री कोर्स में अपना बैचलर ऑफ कॉमर्स (पार्ट- I) पूरा नहीं किया है। जबकि कथित तौर पर 2014 में हलफनामें में उन्होंने कहा था कि 1994 में यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया था।
इसे भी पढ़ें: स्मृति ईरानी के चुनावी हलफनामे से बड़ा खुलासा, क्या उन्होंने चुनाव आयोग से झूठ बोला?