एडिलेड वनडे में टीम इंडिया की शानदार जीत, कप्तान विराट कोहली ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड
एडिलेड वनडे में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी। कप्तान कोहली ने एडिलेड वनडे मेंं सेंचुरी लगाने के साथ ही अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
एडिलेड वनडे में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा दी है और पहले मैच में हार का बदला ले लिया है। कप्तान विराट कोहली की शतकीय पारी और धोनी की अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया ने दूसरे वनडे में कंगारुओं को 6 विकेट हरा दिया है। विराट कोहली ने 112 गेंदों में 104 रन बनाए। जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने नाबाद 55 रन बनाए। इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है।
A last over thriller in Adelaide. #TeamIndia clinch the 2nd ODI by 6 wickets courtesy winning touches from @imVkohli @msdhoni & @DineshKarthik. 1-1 🇮🇳🇮🇳 #AUSvIND pic.twitter.com/aMI0q5Bhaj
— BCCI (@BCCI) January 15, 2019
पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान टीम ने 298 रन बनाए। 299 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 49वें ओवर में मैच 6 विकेट से जीत लिया। सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे 18 फरवरी को मेलबर्न में खेला जाएगा।
एडिलेड वनडे में कोहली ने अपने करियर का 39वां शतक जड़ा। इस शतक के साथ ही कोहली ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। कोहली ने 15 जनवरी को शतकों की हैट्रिक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट ने पिछले साल 15 जनवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा था। यहां पर कप्तान कोहली ने 217 गेंद में 153 रनों की पारी खेली थी। जबकि उससे पहले साल 2017 में 15 जनवरी के ही दिन कोहली ने पुणे में इंग्लैंड के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। इस मैच में कोहली ने 105 गेंद में 122 रन बनाए थे।