Newsखेल

CWC 2019: अफगानिस्तान के इस स्पिनर ने वो रिकॉर्ड बनाया जो कोई भी बॉलर कभी नहीं बनाना चाहेगा

रिकॉर्ड बनते ही हैं टूटने के लिए, लेकिन कई बार खिलाड़ी ऐसा रिकॉर्ड बना देता जो वो खुद भी नहीं बनाना चाहता है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बनाया है।

राशिद खान क्रिकेट वर्ल्ड कप मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए। ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में राशिद ने 9 ओवर में 110 रन दिए। मैच में इस स्पिनर को एक विकेट भी नहीं मिला।

इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के बॉलर के नाम था। 1983 के वर्ल्ड कप में मार्टिन स्नेडन ने 12 ओवर में 105 रन दिए। उन्होंने मैच में दो विकेट भी लिया। आपको बता दें कि उस वक्त 60 ओवर का मैच हुआ करते थे। पाकिस्तान के वाब रियाज ने अगस्त 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 10 ओवर में 110 रन दिए थे।

इस मैच में राशिद के खिलाफ 11 छक्के लगे। इससे पहले किसी भी मैच में उन्होंने अपने बॉलिंग स्पेल में दो से ज्यादा छक्के लगने नहीं दिए थे। राशिद की इस तरहे से पिटाई होने पर सोशल मीडिया पर लोग उनके मजे ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *