CWC 2019: ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में एंट्री, इंग्लैंड का क्या होगा?
आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को हुए मुकाबले में उसने मेजबान इंग्लैंड को 64 रनों से हरा दिया। इस तरह प्वाइंट्स टेबल में 12 अंकों के साथ कंगारुओं की टीम सबसे ऊपर है। जबकि न्यूजीलैंड दूसरे नंबर पर है।
लॉर्ड्स में टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी फिंच की टीम ने 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 285 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 221 रनों पर ही ढेर हो गई। इस हार के बाद इंग्लैंड के लिए अंतिम 4 में पहुंचने का रास्ता काफी मुश्किल हो गया। अगर उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो उसे अपने बाकी बचे दोनों मैच जीतने होंगे।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान एरॉन फिंच ने शानदार शतक जड़ा। उन्होंने 116 गेंदों पर 100 रन बनाए। जबकि डेविड वॉर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेली। वॉर्नर ने 61 गेंदों पर 53 रन बनाए। अच्छी शुरुआत मिलने की वजह से ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट पर 285 रन बनाए। जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। इंग्लैंड को पहला झटका पहले ही ओवर में लग गया। मेजबान इंग्लैंड का खाता भी नहीं खुला था तभी जेम्स विंसे आउट हो गए। इंग्लैंड ने 26 रन तक 3 विकेट गंवा दिए। इसके बाद बेन स्टोक्स ने इंग्लैंड की टीम को संभाल और 115 गेंदों में 89 रन बनाए। वो मैच का रुख बदलते ही दिख रहे थे कि स्टार्क ने उन्हें आउट कर दिया। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बेहरनडोर्फ ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 44 रन देकर 5 विकेट लिए। जबकि मिशेल स्टार्क ने 43 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। स्टार्क ने इंग्लैंड के 3 बड़े बल्लेबाजों को आउट किया।
टूर्नामेंट से पहले मेजबाद इंग्लैंड को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, लेकिन वर्ल्ड कप में अब तक उसका प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है। 7 मैंचों में ये उसकी तीसरी हार है।