IPL 2020: दिल्ली के गेंदबाजों के ‘चक्रव्यूह’ में फंसी कोहली ‘ब्रिगेड’, 59 रनों से हारी मैच
आईपीएल 13 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 59 से हरा दिया है।
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 196 रनों का स्कोर खड़ा किया था। बेंगलोर 20 ओवर खेलने के बाद नौ विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। बेंगलोर की तरफ से कप्तान विराट कोहली ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 39 गेंदें खेलीं और दो चौकों के अलावा एक छक्का मारा।
कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जमाते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली। स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के मारे। पृथ्वी शॉ ने 42, शिखर धवन ने 32 रनों का योगदान दिया। बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए।