विश्व कप 2019 सेमीफाइनल: भारत-न्यूजीलैंड का मैच बारिश के चलते रद्द, जानिए अंपायर्स ने क्या लिया फैसला
मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर मंगलवार को खेला जाने वाला न्यूजीलैंड और भारत के बीच आईसीसी विश्व कप-2019 का पहला सेमीफाइनल मैच बारिश की वजह पूरा नहीं हो सका।
अब मैच बुधवार को पूरा होगा और वहीं से शुरू होगा जहां आज रुका था। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था। बारिश काफी देर तक जारी रही। बीच में बारिश कई बार रुकी, लेकिन फिर शुरू हो गई। इसके अंपायरों ने फैसला किया कि बुधवार को बाकी बचा मैच खेला जाएगा।
मैच जब रुका तब रॉस टेलर 67 रन और टॉम लाथम तीन रन बनाकर नाबाद थे। यही दोनों कल कीवी टीम की पारी को आगे बढ़ाएंगे। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था।
आईसीसी विश्व कप में नॉकआउट दौर में रिजर्व डे का प्रावधान है। इस नियम के मुताबिक, मैच की तारीख वाले दिने अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से पहले दिन खत्म हुआ था। 1999 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा हो चुका है।
इसे भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2019: भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को दिलाई ‘नानी’ याद, बुमराह का अनोखा और कीवियों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
मैच पूरा होने के लिए रिजर्व डे वाले दिन भारत का 20 ओवरों तक बल्लेबाजी करना जरूरी है। अगर रिजर्व डे वाले दिन में भी मैच पूरा नहीं हो पाता है तो टीम इंडिया फाइनल में जाएगी, क्योंकि वो अंकतालिका में न्यूजीलैंड से आगे थी। भारत ने लीग दौर का अंत पहले स्थान पर रहते हुए किया था जबकि न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर रही थी।