वर्ल्ड कप 2019: भारतीय गेंदबाजों ने न्यूजीलैंड को दिलाई ‘नानी’ याद, बुमराह का अनोखा और कीवियों के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज
मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर खेले जा रहे भारत और न्यूजीलैंड के मैच में जहां भारतीय गेंदबाज बुमराह ने शानदार रिकॉर्ड बनाया तो वहीं न्यूजीलैंड ने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ।
अपनी शानदार गेंदबाजी से भारतीय गेंदबाजों ने कीवी टीम को खूब परेशान किया। बुमराह और भुवनेश्वर ने अपनी धारदार गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की ‘नानी’ याद दिला दी। मैच में कीवी बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसे नजर आए। न्यूजीलैंड को एक रन बनाने में 17 गेंद लग गए। बुमराह और भुवनेश्वर दोनों ही अपना पहला ओवर मेडन डाला।
न्यूजीलैंड की टीम पहले 10 ओवर में एक विकेट पर मात्र 27 रन ही बना सकी और अपने नाम शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। ये इस वर्ल्ड कप का पॉवरप्ले में बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले टीम इंडिया ने बर्मिंघम में इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में पहले 10 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर मात्र 28 रन बनाए थे। उस मैच में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था।
वहीं दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस वर्ल्ड कप में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज किया है। बुमराह इस विश्व कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर डालने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वो इस वर्ल्ड कप में 9 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 ओवर मेडन फेंके थे। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 6-6 मेडन ओवर डाले थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने अब तक 5-5 ओवर मेडन डाले हैं।