Newsखेल

ICC World Cup 2019: रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक जड़कर बनाया नया रिकॉर्ड, क्रिकेट के ‘भगवान’ की बराबरी की

टीम इंडिया के उप-कप्तान रोहित शर्मा एक वर्ल्ड में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

उन्होंने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड कप- 2019 में हेडिंग्ले मैदान पर खेले गए मैच में ये उपल्बधी हासिल की। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा को पछाड़ दिया।

एक वर्ल्ड में संगकारा के नाम चार शतक का रिकॉर्ड था। रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ शतक बनाकर उसी के पूर्व कप्तान का रिकॉर्ड तोड़ा दिया है।

रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122, पाकिस्तान के खिलाफ 140, इंग्लैंड के खिलाफ 102 और बांग्लादेश के खिलाफ 104 रनों की पारियां खेलीं हैं। उनका ये दूसरा वर्ल्ड कप है, जिसमें वो सभी संस्करणों में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए हैं। सचिन के नाम 6 वर्ल्ड कप में 6 शतक हैं। रोहित का दूसरा वर्ल्ड कप अभी खत्म ही नहीं हुआ है और उन्होंने सचिन की बराबरी कर ली है।

टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और रोहित के फॉर्म को देखते हुए ये उम्मीद है कि वो सचिन को पीछे छोड़ वर्ल्ड में सबसे ज्याद शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *